V.S Awasthi

Add To collaction

मुझको छोटा रखना भगवान





मुझको छोटा रखना भगवान 
मुझे नहीं बनना धनवान
करुणा,दया, धर्म का प्रभु 
दिल में मेरे भर देना ज्ञान 
अहंकार यदि आ जाए 
उसको हर लेना भगवान
यश, वैभव की चाह नहीं
मुझमें तनिक नहीं अभिमान
मुझको छोटा रखना भगवान
मुझे नहीं बनना धनवान
धन आया तो मोह बढ़ेगा
लालच और अभिमान बढ़ेगा
जो मानवता को नष्ट करेगा
मुझको मानव रखना भगवान
मुझे नहीं बनना शैतान
मुझको छोटा रखना भगवान
मुझे नहीं बनना धनवान
दया भाव का गुण दे देना
सारे अवगुण तुम हर लेना
अहंकार से दूर रहूं मैं
ऐसा कुछ करना भगवान
मुझको छोटा रखना भगवान
मुझे नहीं बनना धनवान
पथिक भी तेरी शरण में आया
अहंकार झोली भर लाया
मेरे कुछ भी पास नहीं
तन,मन,धन सब कुछ तेरा है
मुझको कुछ भी नहीं है ज्ञान
क्या अर्पण कर दूं भगवान
मुझको छोटा रखना भगवान
मुझे नहीं बनना धनवान

विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर



   15
3 Comments

Gunjan Kamal

09-Apr-2023 08:40 PM

बहुत खूब

Reply

Sachin dev

07-Apr-2023 06:22 PM

Nice

Reply

बहुत ही बेहतरीन

Reply